Menu Close

Events

भगवान परशुराम को लेकर फैली मिथ्याओं को तोड़ने जुटे संत माननीय पंडित श्री Pandit Sunil Bharala  जी के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा हरिद्वार में भगवान परशुराम राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं संत समागम का आयोजन हुआ 

राष्ट्रीय परशुराम परिषद अखिल भारतीय दो दिवसीय चिंतन वर्ग का प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने संगठनात्मक विषय पर चर्चा कर अपने विचार रखें।

वाराणसी-उद्घोष l भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली, तपोस्थली, युद्धस्थली व कर्मस्थली का हरिद्वार में संपन्न भगवान-परशुराम-शोध-संगोष्ठी के प्रतिफल स्वरूप 20 नवंबर को वाराणसी में होगा विधिवत उद्घोष।

ब्राह्मण भारत छोड़ो” के विरोध में 15 दिसंबर को जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन जेएनयू यूनिवर्सिटी के असामाजिक एवं राष्ट्रीय विरोधी तत्वों द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति घृणा एवं सामाजिक विघटन फैलाने के विरोध में जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन एवं मार्च

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर्थराज प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन किया गया जिसमें संत महात्मा के चरण रज लेने से लेकर दान, धर्म व पुण्य आदि धार्मिक अनुष्ठान करके संपूर्ण विश्व जगत के कल्याण की कामना की गई|

भगवान श्री परशुराम कुंड यात्रा के लिए 106 सदस्यों के दल ने आज यात्रा के संयोजक व राष्ट्रीय सह संयोजक श्री मुकेश भार्गव जी की अगुवाई में प्रस्थान किया जिसमें प्रमुख रूप से परशुराम शक्ति वाहिनी से प्रीति जी, अनीता जी, रुचि जी व अन्य पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित रहे।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के माघ मेला शिविर में भगवान श्री परशुराम जी की अवतरण भूमि ‘जानापाव’, मध्यप्रदेश के उत्थान पर परिचर्चा एवं प्रबुद्ध सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जी की जन्मभूमि ‘जानापाव’, इंदौर(म.प्र) में होने वाले १ मार्च को ‘राष्ट्रीय अधिवेशन’ में आप सादर आमंत्रित हैं।

भारतवर्ष में प्रथम बार राष्ट्रीय नायक भगवान श्री परशुराम जी की जन्मभूमि ‘जानापाव’, इंदौर पर उनके ‘अवतरण दिवस’- 22 अप्रैल को १०१ कुंडीय भगवान श्री परशुराम महायज्ञ का ऐतिहासिक अयोजन हुआ।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद, तेलंगाना द्वारा आयोजित वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में ब्राह्मण शिरोमणि, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक संरक्षक, वरिष्ठ भाजपा नेता व नि. राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार माननीय पंडित श्री Pandit Sunil Bharala जी ने बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता कर तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष श्री के.भीमसेन मूर्ति जी व अन्य पदाधिकारियों से अभिवादन एवम अभिनंदन स्वीकार किया।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन सत्र में ब्राह्मण शिरोमणि, नि.राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व राष्ट्रीय परशुराम परिषद संस्थापक संरक्षक माननीय पंडित श्री Pandit Sunil Bharala जी मुख्य अतिथि रहे तथा राष्ट्रीय परशुराम परिषद धर्म प्रकोष्ठ के संयोजक व मां तुलसी पीठेश्वर श्री श्री तुलसी जी महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की